Earthquake: तटीय इलाके में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता

Earthquake: तटीय इलाके में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता, Earthquake tremors felt in the coastal area measuring 5 on the Richter scale

Earthquake In Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरबा में भूकंप के झटके, कोरबा में रहा भूकंप का केन्द्र

लीमा (पेरु)। (एपी) पेरु के केंद्रीय तट पर मंगलवार देर रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे राजधानी के कुछ निवासियों को अपने हिलते घरों या इमारतों से बाहर भागना पड़ा। किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र कानेते प्रांत स्थित माला के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था और इसकी गहराई 50 किलोमीटर थी। भूकंप के झटके राजधानी लीमा में महसूस किए गए और इसके असर से कुछ चट्टानें शहर के प्रशांत तट वाले हिस्से पर सड़क पर गिर गईं लेकिन अधिकारियों ने किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं दी है। पेरु में अकसर भूकंप आते हैं क्योंकि यह प्रशांत क्षेत्र के कथित ‘रिंग ऑफ फायर’ में पड़ता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article