Gujarat Earthquake: कच्छ के दुधई में भूकंप के झटके किए महसूस, लोगों में मची अफरा-तफरी

शुक्रवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर कच्छ के दुधई में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Gujarat Earthquake: कच्छ के दुधई में भूकंप के झटके किए महसूस, लोगों में मची अफरा-तफरी

Gujarat Earthquake: गुजरात के कच्छ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीते दिन शुक्रवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर कच्छ के दुधई में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई है। इन झटकों से लोगों में अफरातफरी मच गई है।

जाने पूरी खबर

आपको बताते चलें, मिली जानकारी के मुताबिक, इस आपदा से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है तो वहीं पर भूकंप का केंद्र दुधई (Dudhai) से 15 किमी दूर दर्ज किया गया. दुधई में पिछली रात 12:18 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।

बता दें, इससे पहले ही गुजरात में इसी साल 26 फरवरी को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किया गये थे, उस समय रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी।

भूकंप आने पर क्या करना चाहिए

आपको बताते चलें, भूकंप आने पर शांत रहना चाहिए, इस दौरान कोशिश करें सुरक्षित स्थान पर रहें. घर के अंदर होने पर किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छुप जायें. इस दौरान शीशे, खिकड़की, दरवाजे या दीवारों से दूर रहें, या ऐसी कोई चीज जो टूट कर गिर सकती है उससे दूर रहने की कोशिश करें, भूकंप आने पर मजबूत दरवाजे से बाहर निकलने की कोशिश करें।

ये भी पढ़ें

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले BJP को झटके पे झटके, आज ये दिग्गज नेता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Aaj Ka Panchang: शनिवार को कजरिया तीज, आज का पंचांग के अनुसार इस दिशा की यात्रा करने से बचें

Aaj Ka Mudda: शराब पर बहकती सियासत, कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी

Aaj Ka Mudda: इनकी सौगात उनका दावा, किसके दावे दिखाएंगे असर, किसके वादों पर लगेगी मुहर?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article