अहमदाबाद। (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले (Earthquake in Gujarat) में सोमवार सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। गांधीनगर स्थित भूगर्भीय अनुसंधान संस्थान की वेबसाइट के अनुसार, सुबह सात (Earthquake in Gujarat)बजकर 42 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र कच्छ जिले में दुधई से 13 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में 18.6 किलोमीटर गहराई में था। राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि कच्छ अत्यधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है। जिले में जनवरी 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था।