Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 2.5 मापी गई तीव्रता

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 2.5 मापी गई तीव्रता, Earthquake tremors felt in Jammu and Kashmir measuring 2 magnitude

Earthquake In Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरबा में भूकंप के झटके, कोरबा में रहा भूकंप का केन्द्र

जम्मू। (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को 2.5 तीव्रता का भूकंप आया। आपदा प्रबंधन निदेशक आमिर अली ने बताया कि सुबह छह बजकर 21 मिनट पर कटरा से 82 किलोमीटर पूर्व में भूकंप आया। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र 32.99 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.82 डिग्री पूर्व अक्षांश में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे स्थित था। अधिकारी ने बताया कि कहीं से भी नुकसान की कोई खबर नहीं है।


साल 2005 में भूकंप से मची थी तबाही

आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भालेस्सा के पास था। बता दें कि 8 अक्टूबर, 2005 को यहां आए भूकंप से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के दोनों ही तरफ रहने वाले 80,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article