Earthquake in Meghalaya: 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके से डोली धरती, पास के इलाकों में भी लगे झटके

Earthquake in Meghalaya: 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके से डोली धरती, पास के इलाकों में भी लगे झटके, Earthquake shaken by 5 magnitude earthquake tremors also felt in nearby areas

Earthquake In Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरबा में भूकंप के झटके, कोरबा में रहा भूकंप का केन्द्र

नई दिल्ली। मेघालय में बुधवार की सुबह 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके लगे। भूकंप के झटके उत्तरी बंगाल के इलाकों में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दार्जिलिंग और कूच बिहार सहित उत्तरी बंगाल के कई इलाकों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मेघालय के तुरा में था। अभी तक किसी के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

बता दें कि जुलाई महीने में हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दो दिन पहले हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हरियाणा के झज्जर में सोमवार रात को आए मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके दिल्ली और निकटवर्ती क्षेत्रों में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी। यह भूकंप रात 10 बजकर 36 मिनट पर पांच किलोमीटर की गहराई में आया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article