Earthquake in MP Seoni: फिर हिली धरती, 2.8 तीव्रता के भूकंप से घबराए लोग, बोले- इस वजह से यहां कांपती है धरती

Earthquake in MP Seoni: फिर हिली धरती, 2.8 तीव्रता के भूकंप से घबराए लोग, बोले- इस वजह से यहां कांपती है धरती

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी में एक बार फिर लोगों ने भूकंप के झटके  महसूस किए। सोमवार की रात करीब 9.20 बजे लोगों के भूकंप की झटके महसूस हुए, जिससे लोग घबराकर घरों के के बाहर निकल आए।

बता दें कि बारिश के दिनों में सिवनी मं जब कभी भी भूकंप के झटके लोगों को महसूस होते हैं। एक बार फिर सोमवार रात करीब 9.20 बजे सिवनी की धरती 2.8 तीव्रता वाले भूकंप से कांप गई। भूकंप के इन झटकों को महसूस  करते ही यहां स्थानी लोगों में दहशत फैल गई लोग घरों से बाहर निकला आए। वहीं सोशल मीडिया पर भी भूकंप की जानकारी शेयर की गई। बताया गया कि करीब पांच सेकेंड तक हिली धरती से लोग घबरा गए।

तीन तरफ से तीन बांधों से घिरा हुआ है क्षेत्र

सिवनी में स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार बारिश के मौसम में टैगोर वार्ड, कबीर वार्ड, बस स्टैंड, महावीर वार्ड में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि उनका क्षेत्र तीन तरफ से तीन बांधों से घिरा हुआ है, जिसके कारण जमीन के नीचे पानी की अधिकता हो जाने के कारण बारिश के मौसम में भूकंप आता है। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यहां के कबीर वार्ड क्षेत्र को चूना भट्टी कहा जाता है। यहां की जमीन में चूना होने के कारण भी बारिश के मौसम में गैसों के निकलने का कारण भूकंप का स्थिति बनती है।

जरूर पढ़ें-MP Chhatarpur News: मोबाइल फोन चोरी के शक में 8 साल के बच्चे को कुएं में लटकाया

जरूर पढ़ें-MP News today: पुलिस थाने पहुंचे 3 साल के बच्चे को गृह मंत्री उपहार में देंगे साइकिल और चॉकलेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article