मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर आस-पास के क्षेत्र में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। अधिकारी ने बताया कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जिले में नवम्बर 2018 से मध्यम और तेज भूकंप के झटके आ रहे हैं। खासकर धनाऊ और तलासरी तालुका में कई झटके महसूस किए गए हैं। देश के किसी न किसी हिस्से में भूकंप आना आम हो गया है। दिल्ली जैसी जगह में अक्सर धरती हिलती रहती है. कुछ समय पहले दिल्ली में लगातार भूकंप के झटके लग रहे थे।
An earthquake of magnitude 3.7 on the Richter scale hit Palghar in Maharashtra at 11:57 am today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) June 24, 2021
भूकंप आने पर क्या करें क्या न करें
भूकंप आने के वक्त यदि आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें। जब तक झटके खत्म न हों, बाहर ही रहें। चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें। ऐसे पुल या सड़क पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो। भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं। मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें। टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें। घर के किसी कोने में चले जाएं और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें। बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिये से सिर ढक लें। आसपास भारी फर्नीचर हो तो उससे दूर रहें। लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें, पेंडुलम की तरह हिलकर दीवार से टकरा सकती है लिफ्ट और बिजली जाने से भी रुक सकती है लिफ्ट। कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें, आमतौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूत नहीं होतीं। झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।