/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/earthquake-1.jpg)
लद्दाख। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आज यानि शनिवार को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लद्दाख में शनिवार सुबह 8:27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 थी। भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
शुक्रवार को भी आया था लद्दाख में भूकंप
इससे पहले शुक्रवार को भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 रही थी। भूकंप शुक्रवार सुबह 11 बजकर 2 मिनट पर आया था। इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में करीब 2 बजकर 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 रही थी।
चीन में भी भूकंप के झटके
चीन में भी भूकंप के झटके आने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की रात 11 बजकर 34 मिनट पर चीन के किनघाई में भूकंप के झटके आए जिसकी तीव्रता 7.0 मापी गई। इससे पहले चीन के दाली शहर से 28 किलो मीटर उत्तरपूर्व में शुक्रवार की शाम 7.18 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने इस बात की जानकारी दी। जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं आई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us