Earthquake in Karnataka: विजयपुर जिले में महसूस किए गए 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके

Earthquake in Karnataka: विजयपुर जिले में महसूस किए गए 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके Earthquake in Karnataka: Earthquake tremors of magnitude 4.1 felt in Vijayapur district

Earthquake In Assam:हफ्ते के पहले दिन ही असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके,3.0 मापी गई तीव्रता

बेंगलुरु। उत्तरी कर्नाटक के विजयपुर जिले में बुधवार सुबह 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केन्द्र (केएसएनडीएमसी) के अनुसार, पूर्वाह्न 10 बजकर 29 मिनट पर विजयपुर के धनारंगी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। केएसएनडीएमसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ भूकंप का केन्द्र विजयपुर के धनारंगी में 2.9 किलोमीटर की गहराई में था।’’

बयान में कहा गया है कि इसकी तीव्रता कम थी और इसके झटके अधिकतम 12 से 15 किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए होंगे। बयान में कहा गया है, ‘‘ इतनी कम तीव्रता के भूकंप से लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता...।’’ गौरतलब है कि अक्टूबर में सातवीं बार कर्नाटक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले बीदर और कलबुर्गी में झटके महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article