Earthquake in California : कैलिफोर्निया-नेवादा की सीमा पर 5.9 तीव्रता का भूकंप

Earthquake in California : कैलिफोर्निया-नेवादा की सीमा पर 5.9 तीव्रता का भूकंप

Earthquake in Calfornia

सैन फ्रांसिस्को, नौ जुलाई (एपी) कैलिफोर्निया-नेवादा Earthquake in California की सीमा पर बृहस्पतिवार दोपहर में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का कंपन सैकड़ों मील दूर तक महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण एजेंसी (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी।

भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। यूएसजीएस ने बताया कि लेक ताहोए के दक्षिण में दोपहर तीन बजकर 49 मिनट पर भूकंप आया। इसका केंद्र नेवादा की स्मिथ वैली के दक्षिणपश्चिम में 32 किलोमीटर की दूरी पर था। भूकंप के बाद दस से ज्यादा झटके महसूस किए गए जिनमें से कम से कम एक की तीव्रता 4.2 थी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password