Earthquake in Assam: तूफान 'ताऊते' के बाद तेजपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.8 मापी गई तीव्रता

Earthquake in Assam: तूफान 'ताऊते' के बाद तेजपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.8 मापी गई तीव्रता, Earthquake felt in Assam Tezpur after Hurricane 3 magnitude measured

Earthquake In Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरबा में भूकंप के झटके, कोरबा में रहा भूकंप का केन्द्र

असम। असम के तेजपुर जिले में अभी- अभी 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने इस बारे में सूचित किया। उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मैग्निट्यूड मापी गई। इस दौरान दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरातफरी मच गई।

क्यों आता है भूकंप?

धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है, इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत, वर्गों में बंटी हुई है, जिन्हें टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं लेकिन जब ये बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप आ जाता है। ये प्लेट्स क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर, दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इसके बाद वे अपनी जगह तलाशती हैं और ऐसे में एक प्लेट दूसरी के नीचे आ जाती है।

ऐसे करें बचाव

-सुरक्षित स्थान पर भूकंपरोधी भवन का निर्माण कराएं।

-समय-समय पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लें व पूर्वाभ्यास करें।

-आपदा की किट बनाएं जिसमें रेडियो, जरूरी कागज, मोबाइल,टार्च, माचिस, मोमबत्ती, चप्पल, कुछ रुपये व जरूरी दवाएं रखें।

-संतुलन बनाए रखने के लिए फर्नीचर को कस पकड़ लें। लिफ्ट का प्रयोग कतई न करें।

-खुले स्थान पर पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article