Earthquake in Afghanistan : अफगानिस्तान में भूकंप के झटके से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.7 रही तीव्रता

अफगानिस्तान। अफगानिस्तान (Earthquake in Afghanistan ) में अभी 4.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। यह भूकंप अफगानिस्तान में रात 11 बजकर 48 मिनट पर आया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
Earthquake of magnitude 4.7 on the Richter scale hit north east of Fayzabad, Afghanistan: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) March 18, 2021
पिछले साल कुल 51 भूकंप आए
NCS की वेबसाइट (NCS website) के मुताबिक दिल्ली या उसके 200 (Earthquake in Afghanistan) किलोमीटर के दायरे में पिछले साल कुल 51 छोटे-मध्यम तीव्रता के भूकंप आए थे। पिछले महीने, क्रिसमस (Christmas) की सुबह भी 2.3 तीव्रता का भूकंप आया था। उससे पहले, 17 दिसंबर को भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों ने झटके महसूस किए थे. तब रिक्टर स्केल तीव्रता 4.2 दिखा रहा था।