भोपाल: ईयरफोन का इस्तेमाल आजकल लगभग हर व्यक्ति करता है। खासकर जब गाने सुनने हो, युवाओं में ईयरफोन का क्रेज बहुत ज्यादा है क्योंकि बस, मेट्रो ट्रेन में बैठे लोग अधिकतर टाइमपास के लिए अपने कानों में ईयरफोन लगा लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ईयरफोन लगाना किसी भी व्यक्ति के लिए कितना खतरनाक (Harmful to the Ears) साबित हो सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ईयरफोन का इस्तेमाल करने से व्यक्ति के कानों में दर्द, मस्तिष्क की बीमारियों सहित कई बड़ी परेशानी का कारण बनते हैं। इस स्थिति में ईयरफोन का इस्तेमाल करने वालों को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। जिससे की आप इसके खतरनाक दुष्प्रभावों से बच सकें। तो आइए जानते हैं ईयरफोन से होने वाले नुकसानों के बारे में…
2 घंटे से ज्यादा ना करें ईयरफोन का इस्तेमाल
अगर आप गाने सुनने के बहुत ज्यादा शौकिन हैं और रोज ईयरफोन से गाना सुनते हैं तो एक बात का ध्यान रखें की 2 घंटे से अधिक समय तक अपने कानों में ईयरफोना ना लगाएं और बीच-बीट में कानों को आराम जरुर दें। वरना लगातार ईयरफोन लगाने से आपके कानों को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है।
सुनने की क्षमता होती है कम
ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपके कानों की सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। सामान्य तौर पर कानों की सुनने की क्षमता 90 डेसिबल होती है लेकिन लगातार ईयरफोन से गाने सुनने के कारण सनने से धीरे-धीरे 40 से 50 डेसिबल तक कम हो जाती है। जो कि बढ़ते-बढ़ते बहरेपन का कारण बन जाती है।
मस्तिष्क को नुकसान
ईयरफोन का घंटो तक कान में इस्तेमाल करना आपके कानों को तो नुकसान पहुंचाता है ही साथ में मस्तिष्क के लिए भी बहुत हानिकारक होता है। क्योंकि ईयरफोन से निकलने वाली मैगनेटिक तरंगे मस्तिष्क पर बुरा असर डालती है। इन बुरे प्रभावों के कारण व्यक्ति को सिर दर्द, नींद ना आना, कानों में दर्द और गर्दन में समस्या का कारण बनाती है। ईयरफोन में आने वाली सूक्ष्म ध्वनि भी स्पष्ट और तेज सुनाई देती है. अगर आप इसका इस्तेमाल करना ही चाहते हैं तो इसे कम से कम आवाज पर रखें.
साफ-सफाई का रखें ध्यान
आज जिस ईयरफोन का इस्तेमाल कर रहे होते हैं, उस पर बैक्टीरिया पनपने का खतरा भी रहता है और जब आप अपने कान में इसे लगाते हैं, तो इन बैक्टीरिया की वजह से कान में संक्रमण होने की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसे में अपने ईयरफोन की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।