Nokia 5710 Xpress Audio: इस फोन के पीछे छुपे हैं ईयरबड्स, जानें क्या है कीमत

Nokia 5710 Xpress Audio: मोबाइल फोन आज के समय में लोगो की आम जरूरत बन चुकी हैं। इसी बीच मोबाइल कंपनियों ने लोगों के जरूरत के अनुसार काफी मॉडल्स को लॉन्च किया। नोकिया ने भी अपने एक नए मॉडल को लॉन्च किया हैं.
रिपोर्ट के अनुसार यह Nokia 5710 Xpress Audio दुनिया का पहला फोन है जिसके पीछे ईयरबड्स छिपने कि संभावना हैं. एसा कहा जा रहा है कि फोन में ईयरबड्स रखने के लिए एक अलग स्पेस है। इस बार नोकिया अपने इस फोन के साथ मार्केट में पकड़ बनाना चाहता हैं. नोकिया अपने नए फीचर का साथ लोंगो को काफी भा भी रहा हैं.
यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जिसके पीछे ईयरबड्स छिपे हैं क्योंकि Nokia 5710 Xpress Audio में ईयरबड्स रखने के लिए एक स्पेस दिया गया हैं. नोकिया के अनुसार ईयरबड रखने की जगह पीछे स्लाइडिंग फीचर की नीचे छिपी हुई हैं. इसकी एक खासियत यह भी है की ये डिजाइन से ज्यादा फीचर्स पर फोकस करते हैं. नकिया टेलीकम्युनिकेशन ने 1990 से 2000 दशक की शुरुआत तक अग्रणी थें. 2008 में कंपनी ने 468 मिलियन से अधिक डिवाइस बेचकर मार्केट में अपनी एक जगह बनाली और आज कंपनी ने 5710 Xpress Audio नाम से फोन लॉन्च किया है जिसमें TWS (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) ईयरबड्स के लिए एक अलग स्पेस है. यह 2000 के दशक की शुरुआत से किसी भी अन्य बेसिक हैंडसेट जैसा दिखता है.
फोन के फीचर
0 Comments