गौतम बुद्ध नगर में आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य

गौतम बुद्ध नगर में आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य

गौतम बुद्ध नगर में आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य

नोएडा (उप्र), कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान गौतम बुद्ध नगर में आवागमन के लिए ई-पास की जरूरत होगी। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले के भीतर और अंतर जनपदीय आवागमन के लिए अब ई-पास जरूरी है। आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति और विशेष परिस्थितियों में लोगों को आने जाने के लिए ई-पास प्राप्त करना होगा।

उन्होंने बताया कि आम जनता को भी चिकित्सा सेवा प्राप्त करने के लिए ई- पास (E pass Noida) के लिए आवेदन करना होगा, लेकिन पास के लिए किसी को भी कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और पास ऑनलाइन ही मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश से बाहर जाने वालों के ई-पास नगर मजिस्ट्रेट, नोएडा जारी करेंगे और विशेष मामलों में ही राज्य से बाहर जाने के पास जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article