Voltrider booty e cycle price: दिल्ली में प्रदुषण का असर कम नहीं हो रहा। राजधानी की आवोहवा में प्रदुषण का जहर गुलता जा रहा है। तमाम कोशिशो के बाद भी दिल्ली समेत आसपास के इलाके में प्रदुषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रदुषण की वजह से लोगों को स्वास्थय संबंधित काफी परेशानियां भी हो रही है।
प्रदुषण से जहां हर कोई परेशान है वहीं इस बीच आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली की एक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप Voltrider ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल (Booty electric cycle) लॉन्च की है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक साइकिल की खास बात यह है कि आप इसकी मदद से पेट्रोल और डीजल बचा सकते है। साथ ही इन इलेक्ट्रिक साइकिल की मदद से प्रदुषण को कम करने में भी काफी हद तक मदद मिलेगी।
Voltrider booty e cycle का डिजाइन काफी यूनिक है। इसे साइकिल और स्कूटी के बीच एक क्रॉसओवर डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस साइकिल को 3 वेरिएंट में निकाला है- Booty 120, Booty 60 और Booty 30 इसके अलावा इसकी खासबात यह है कि आप सिर्फ 120 रुपये महीने में हर दिन 100KM का सफर कर सकते हैं।
जानें क्या है कीमत ?
Voltrider booty e cycle की कीमत की अगर बात करें तो इसमें Booty 120 सबसे प्रीमियम और Booty 30 सबसे किफायती है। इसके साथ ही Booty 120 की कीमत 45 हजार रुपये है और इसमें 36Ah बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। वही यह e cycle थ्रॉटल मोड पर 90 से 100 किमी. का सफर तय कर सकती है और पेडल असिस्ट मोड पर 130 से 150 किमी. तक की रेंज ऑफर करती है। वहीं Booty 60 की price 37 हजार रुपये है और इसमें 24Ah बैटरी पैक का उपयोग किया गया है। यह थ्रॉटल मोड पर 55 से 60 किमी. और पेडल असिस्ट मोड पर 75 से 80 किमी. तक की रेंज ऑफर करती है। इसके अलावा इसके तीसरे वेरिएंट Booty 30 की कीमत 30,000 रुपये रखी गई है और इसमें 12 Ah बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही थ्रॉटल मोड पर 25 से 30 किमी के बीच की रेंज ऑफर करती है और पेडल असिस्ट के साथ 45 से 50 किमी के बीच चल सकती है।
कंपनी ने दावा किया है कि ये ई-साइकिल सिर्फ ₹1 में 25 किमी तक का सफर कर सकती है, यानी आप केवल 120 रुपए के महीने के खर्च में हर दिन 100 किमी तक जा सकते हैं।