E-Auction System in CG: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन में इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शन प्रणाली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वन विभाग द्वारा बनाए गए अत्याधुनिक ऑडिटोरियम ‘दण्डकारण्य’ का भी उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक गजेंद्र यादव और केंद्रीय वन महानिदेशक जितेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। इस इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शन प्रणाली से वन उत्पादों की बिक्री में पारदर्शिता आएगी और वन विभाग को अधिक राजस्व मिलेगा। ‘दण्डकारण्य’ ऑडिटोरियम में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जो वन विभाग के कार्यक्रमों और आयोजनों के लिए उपयुक्त होगा।
पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा लाने के लिए ई-ऑक्शन की शुरुआत
वन विभाग के काष्ठागारों में काष्ठ की नीलामी की प्रक्रिया में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा लाने के लिए ई-ऑक्शन प्रणाली की शुरुआत की गई है। इस प्रणाली से नीलामी की प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता आएगी, जिससे शासन और बोलीदाता दोनों को फायदा होगा।
ई-ऑक्शन प्रणाली से नीलामी की प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे काष्ठ के दाम अधिक प्राप्त होंगे। इससे राज्य शासन के राजस्व में वृद्धि होगी। इसके अलावा, ई-ऑक्शन प्रणाली से भुगतान की प्रक्रिया त्वरित और पारदर्शी हो जाएगी, जिससे बोलीदाताओं को अपनी बोली की प्रक्रिया में आसानी होगी।
राज्य में 27 विक्रय डिपो किए जा रहे संचालित
छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग के विभिन्न काष्ठागारों में ईमारती काष्ठ, बल्ली, व्यापारिक बांस, जलाऊ लकड़ी की नीलामी की जाती है। राज्य में 27 विक्रय डिपो संचालित किए जा रहे हैं। पहले नीलामी की प्रक्रिया में कागजी कार्यवाही और रिकार्ड रखने की जरूरत होती थी, लेकिन अब ई-ऑक्शन प्रणाली के शुभारंभ हो जाने से इस प्रक्रिया में आसानी होगी और कागजी कार्यवाही से निजात मिलेगी।
ई-ऑक्शन प्रणाली से नीलामी की प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी आएगी, जिससे शासन और बोलीदाता दोनों को फायदा होगा। इसके अलावा, ई-ऑक्शन प्रणाली से भुगतान की प्रक्रिया त्वरित और पारदर्शी हो जाएगी, जिससे बोलीदाताओं को अपनी बोली की प्रक्रिया में आसानी होगी।
ऑडिटोरियम में 140 लोगों के बैठने की व्यवस्था
वन विभाग ने एक नए ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया है, जिसकी लागत लगभग दो करोड़ रुपये है। इस ऑडिटोरियम में आधुनिक सुविधाएं जैसे कि आंतरिक साज-सज्जा, लाइट, साउंड सिस्टम, वातानुकूलित, स्टेज, एलईडी स्क्रीन और 140 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यह ऑडिटोरियम वन मुख्यालय में आयोजित होने वाले सेमिनार, वर्कशॉप, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अन्य आयोजनों के लिए उपयुक्त होगा।
इस ऑडिटोरियम के उद्घाटन से वन विभाग को अपने कार्यक्रमों के लिए एक अत्याधुनिक और सुविधाजनक स्थान मिलेगा। कार्यक्रम में प्रधान वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव, मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में घूसखोर पटवारी गिरफ्तार: मांगी थी 30 हजार की रिश्वत, ACB ने जाल बिछाकर ऐसे धर लिया