नगर निगम में कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

नगर निगम में कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

धमतरी: वैश्विक महामारी कोविड 19 के शहरी क्षेत्र में प्रसार की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम मनीष मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम धमतरी के राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर एवं मिशन प्रबंधक शशांक मिश्रा की ड्यूटी शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) हेतु लगाई गई है।

उन्हें शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक ढाबों के खुलने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क आदि की जांच करने, बाजारों में आवश्यक दूरी बनाकर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह राजस्व उप निरीक्षक देवेश चंदेल की तैनाती नगरीय निकाय क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उन्हें टीककरण केंद्र में भेजने के लिए प्रोत्साहित करने, तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र से मुनादी कराकर सूचनाओं का प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद की ड्यूटी प्रतिदिन नगर के सभी प्रमुख बाजारों के परिसर की समुचित सफाई कर सेनिटाइज करने का दायित्व सौंपा गया है। प्रभारी अधिकारियों के सहयोग के लिए सहायक कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article