Duronto Express: ओडिशा में टला बास-बाल टला हादसा, पटरी से उतरे पार्सल वैन के दो पहिये

Duronto Express: ओडिशा में टला बास-बाल टला हादसा, पटरी से उतरे पार्सल वैन के दो पहिये Duronto Express: Two wheels of parcel van derailed in Odisha

Duronto Express: ओडिशा में टला बास-बाल टला हादसा, पटरी से उतरे पार्सल वैन के दो पहिये

भुवनेश्वर। ओडिशा के जाजपुर जिले में हरिदासपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दुरंतो एक्सप्रेस के पार्सल वैन के कम से कम दो पहिये पटरी से उतर गए। पूर्व तटीय रेलवे ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में कहा, “12246 यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस की उच्च क्षमता वाले पार्सल वैन के दो आगे के पहिये आज 11.14 बजे हरिदासपुर रेलवे स्टेशन यार्ड से गुजरते समय पटरी से उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं।” उसने कहा कि घटना से खड़गपुर-भुवनेश्वर मुख्य लाइन की ट्रेन सेवाओं की आवाजाही पर कोई असर नहीं होगा। बयान में कहा गया, “सभी यात्री डिब्बों को दूसरे इंजन से जोड़ा जाएगा... प्रभावित कोचों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article