Durlabh Kashyap gang news: दुर्लभ कश्यप गैंग के बदमाशों का वीडियो वायरल,दिखाई दी पुलिस की इंसास रायफल

Durlabh Kashyap gang news:उज्जैन में दुर्लभ कश्यप गैंग के बदमाशों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें बदमाश खुलेआम हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में बदमाश पुलिस की इंसास रायफल के साथ दिख रहे हैं. ये रायफल एक SAF के निलंबित जवान की बताई जा रही है. बता दें कि यू-ट्यूब पर महाकल की मंडली नाम से एक यू-ट्यूब चैनल पर 10 दिन पहले वीडियो अपलोड किया गया है.इसमें चयन सीके अपने साथियों के साथ दिख रहा है.और वीडियो के जरिए लोगों में खौफ पैदा करने का संदेश दे रहा है. वहीं हथियारों के साथ बदमाशों के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के होश उड़े हुए हैं सीएसपी विनोद मीणा का कहना है कि रायफल SAF के निलंबित आरक्षक राहुल चौहान की है.उसके साथ ही वीडियो बनाया गया है.हालांकि राहुल को करीब 3 साल पहले सस्पेंड किया जा चुका है और उसकी रायफल इंदौर में जमा भी है.फिलहाल पुलिस ने राहुल चौहान को गिरफ्तार कर लिया है और वीडियो में दिख रहे बदमाशों की तलाश की जा रही है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा तो वहीं पुलिस ने यू-ट्यूब को पत्र लिखकर वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी है.Durlabh Kashyap gang news
0 Comments