DURG:भिलाई के कुम्हारी थाने में शव की सौदेबाजी का मामला सामने आया है DURG VIRAL VIDEO। मामले में सौदेबाज कोई और नही बल्कि थाने का ही उपनिरीक्षक प्रकाश शुक्ला है जिसने आत्महत्या के एक मामले में परिजनों को शव सौपने और प्रक्रिया जल्द पूरी करने के एवज में 45000 की रिश्वत मृतक के परिवार से ली थी ,रिश्वत का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हुआ , जिसके बाद दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने आरक्षक को लाइन अटैच कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है महत्वपूर्ण बात ये है कि एसआई ने न सिर्फ मृतक के परिवार से पैसे मांगे बल्कि युवक की आत्महत्या की सूचना देने गए युवक को मामले में फंसा देने की धमकी देते हुए उससे भी रिश्वत लेली ,दरअसल यह पूरा मामला कुम्हारी के ग्राम कंडरका की एक एजेंसी में कार्यरत पंजाब निवासी मनदीप सिंह की आत्महत्या से जुड़ा हुआ है । 4 जुलाई को मनदीप सिंह ने अपने कार्य क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ,इस घटना की सूचना देने जब उसका साथी थाने पहुंचा तब एएआई प्रकाश शुक्ला ने उसे फंसा देने की धमकी देते हुए सूचना देने वाले से ही एक लाख की डिमांड कर दी , जिसके बाद ये मामला 5 चेयर और टेबल देने की बात में सेटल हुआ ,इसके बाद जब शव को पंजाब से पहुंचे परिजनों को सौंपने की बात सामने आई तो एसआई प्रकाश शुक्ला ने परिवार से ही शव सौपने और प्रक्रिया सरल करने की एवज में एक लाख की डिमांड कर दी। काफी मुश्किल से पीड़ित परिवार ने 45000 जमा किए और उसे एसआई को सौंपा। लेकिन उन्होंने उसका वीडियो बना लिया। ये वीडियो जब एसपी डॉ अभिषेक पल्लव तक पहुचा तो तत्काल उन्होंने प्रकाश शुक्ला को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की है।आपको बता दे कि इसके पूर्व भी एसआई प्रकाश शुक्ला रिश्वत के मामले में निलंबित हो चुका है अभी 29 जून को ही निलंबन के मामले में बहाल हो कर उसने ड्यूटी जॉइन की थी ,लेकिन 10 के भीतर ही फिर रिश्वत के मामले में उन पर कार्रवाई हुई है..सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच करने का एसपी का आर्डर जारी किया गया है।DURG VIRAL VIDEO
दुर्ग में इंटर कॉलेज डिबेट: 35 कॉलेज के स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा, AI के पक्ष-विपक्ष में भी बोले छात्र
Durg Inter College Debate: शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की ओर से युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।...