Festival Special Train: दुर्ग से निजामुद्दीन तक त्योहार स्पेशल ट्रेन शुरू, यात्रियों को बड़ा फायदा, जानें पूरा टाइम टेबल

Festival Special Train: ट्रेन संख्या 08760 दुर्ग से 5 अक्टूबर 2025 से 23 नवंबर 2025 तक हर रविवार को चलाई जाएगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन से 6 अक्टूबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक हर सोमवार को रवाना होगी।

Festival Special Train: दुर्ग से निजामुद्दीन तक त्योहार स्पेशल ट्रेन शुरू, यात्रियों को बड़ा फायदा, जानें पूरा टाइम टेबल

हाइलाइट्स

  • हर रविवार दुर्ग से और हर सोमवार निज़ामुद्दीन से चलेगी
  • हर रविवार दुर्ग से और हर सोमवार निज़ामुद्दीन से चलेगी
  • ट्रेन 5 अक्टूबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक

Festival Special Train:  त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दुर्ग (Durg) से हज़रत निज़ामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) तक साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 5 अक्टूबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक हर रविवार दुर्ग से और हर सोमवार निज़ामुद्दीन से चलेगी।

publive-image

दुर्ग से हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन

त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक खास पहल की है। अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से दिल्ली (Delhi) आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने दुर्ग (Durg) से हज़रत निज़ामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) के बीच साप्ताहिक त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन (Festival Special Train) चलाने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: Festive Season Home Buying: फेस्टिव सीजन में होम लोन सस्ता,घरों की कीमतें कम खरीदारों को मिलेगा दोगुना फायदा

कब से चलेगी ट्रेन?

रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 08760 दुर्ग से 5 अक्टूबर 2025 से 23 नवंबर 2025 तक हर रविवार को चलाई जाएगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन से 6 अक्टूबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक हर सोमवार को रवाना होगी।

https://twitter.com/RailwayNorthern/status/1960337238128312619

टाइम टेबल और स्टेशन

दुर्ग से चलने वाली ट्रेन (08760) सुबह 10:45 बजे दुर्ग से खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:10 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन रायपुर, कटनी, दमोह, झांसी और आगरा समेत कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी। हज़रत निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली ट्रेन (08761) दोपहर 12:30 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 3:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसी (AC), 3 एसी, 3 एसी इकॉनमी (Economy), स्लीपर (Sleeper) और जनरल (General) क्लास की व्यवस्था की गई है। यानी यात्रियों को हर बजट में टिकट का विकल्प मिलेगा।

यात्रियों के लिए रेलवे की अपील

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (https://enquiry.indianrail.gov.in) और NTES ऐप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Maruti Grand Vitara CNG: कितने डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी मारूति की Grand Vitara CNG वैरिएंट? जानें EMI का हिसाब

Maruti Grand Vitara CNG:  मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर ग्रैंड विटारा सीएनजी (Grand Vitara CNG) को नए फीचर्स और आकर्षक फाइनेंस विकल्पों के साथ लॉन्च किया है। 26.6 Km/kg माइलेज और प्रीमियम फीचर्स वाली यह एसयूवी (SUV) केवल परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि स्टाइल और सेफ्टी में भी दमदार है पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article