CG Police Raid: दुर्ग के लिस्टोमेनिया क्लब में देर रात छलक रहे थे जाम, पुलिस पहुंची तो बैक गेट से भागे युवक-युवतियां

Chhattisgarh Durg Surya Mall Lisztomania Club Raid Update: दुर्ग के सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में शनिवार-रविवार की रात पुलिस ने छापा मारा। देर रात पुलिस के क्लब में पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई।

CG Police Raid

CG Police Raid

CG Police Raid: छत्तीसगढ़ में दुर्ग के सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में शनिवार-रविवार की रात पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की। देर रात क्लब में पुलिस के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। नशे में धुत युवक-युवतियां क्लब के पिछले दरवाजे से भाग निकले। सोमवार को इसका वीडियो सामने आया है। मामला सुपेला स्मृति नगर थाना का है।

तेज संगीत पर युवक-युवतियां झूम रहे थे

जानकारी के मुताबिक, क्लब में तेज संगीत के साथ शराब परोसी जा रही थी। कई युवक-युवतियां नशे में डांस कर रहे थे। पुलिस को देखते ही दर्जनों लोग पिछले दरवाजे से भाग निकले। क्लब में निर्धारित समय के बाद भी युवाओं को शराब परोसी जा रही थी। इसी बीच पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान पब से हुक्का भी बरामद किया गया और पुलिस ने 15 मिनट की कार्रवाई में क्लब को खाली करा लिया। इस दौरान पुलिस ने क्लब की वीडियोग्राफी कराई और नोटिस भी जारी किया।

[caption id="attachment_900062" align="alignnone" width="914"]publive-image पुलिस को देख लिस्टोमेनिया क्लब के पिछले गेट से भागे युवक-युवतियां।[/caption]

क्लब से 52 पेटी शराब हुई थी जब्त

जानकारी केअनुसार, कुछ महीने पहले भी इसी क्लब से पुलिस और आबकारी विभाग ने 52 पेटी शराब जब्त की थी। तब कलेक्टर के आदेश पर क्लब को सील किया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर क्लब को खोल दिया गया। बिलासपुर के रहने वाले अजय सिंह क्लब का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने शराब परोसने का लाइसेंस एक पार्टनर के नाम पर किराए पर लिया है।

ये भी पढ़ें:  CG IFS Transfer List: छत्तीसगढ़ में 11 उप वन संरक्षकों के तबादले, लक्ष्मण सिंह- दूलेश्वर साहू समेत कई अफसर शामिल

क्लब में एक सिगरेट का रेट 400 रुपए

क्लब संचालक अजय सिंह ने जिस पार्टनर से लाइसेंस किराए पर लिया है यह लाइसेंस ट्रांसफर व्यवस्था गैरकानूनी बताई गई है। इसके अलावा क्लब में शराब और बियर के अलावा एक सिगरेट 400 रुपए में बेची जाती है। क्लब के बाहर नो-पार्किंग जोन में कारों की लंबी कतारें मिली थी। बताया गया कि रायपुर और राजनांदगांव से भी युवा क्लब में पार्टी करने आते हैं।

CG Professor Bharti: प्रोफेसर भर्ती पर उठे सवाल, शोध केंद्र की कमी से अभ्यर्थी परेशान, 595 पदों पर होनी है भर्ती

CG Professor Bharti

CG Professor Bharti : छत्तीसगढ़ के शासकीय महाविद्यालयों (Government Colleges in Chhattisgarh) में लंबे इंतजार के बाद प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। 595 पदों पर नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) का काम जारी है। लेकिन इसी बीच उम्मीदवारों की परेशानियां बढ़ गई हैं। सत्यापन के दौरान विशेषज्ञों ने कई अभ्यर्थियों से सवाल किया कि उनके मार्गदर्शन में कोई शोधार्थी ने पीएचडी पूरी क्यों नहीं की। इस पर उम्मीदवारों ने तर्क दिया कि राज्य के ज्यादातर कॉलेजों में शोध केंद्र (Research Centre) ही नहीं हैं। ऐसे में पीएचडी छात्रों का आवंटन असंभव है, और फिर मार्गदर्शन का अनुभव कहां से आएगा? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article