CG News: सीएम बघेल का दुर्ग दौरा, कोही गांव के स्वंयभू शिवलिंग का जलाभिषेक किया, पढ़ें पूरी खबर

सीएम भूपेश बघेल पाटन के ग्राम कोही पहुंचे। यहां पर उन्होंने सावन माह के आखिरी सोमवार को भगवान शिव के स्वंयभू शिवलिंग में की पूजा-अर्चना की।

CG News: सीएम बघेल का दुर्ग दौरा, कोही गांव के स्वंयभू शिवलिंग का जलाभिषेक किया, पढ़ें पूरी खबर

दुर्ग। आज सीएम भूपेश बघेल पाटन के ग्राम कोही पहुंचे। यहां पर उन्होंने सावन माह के आखिरी सोमवार को भगवान शिव के स्वंयभू शिवलिंग में की पूजा-अर्चना की। सीएम भूपेश बघेल इस मंदिर में हर साल आते हैं। इस मंदरि में सावन के आखिरी सोमवार को मेला भी लगा जंहा आस-पास के लोग बड़ी संख्या में आए। कहा जाता है कि इस मंदिर में भगवान शिव के  दर्शन करने से हर मनोकामना पूरी होती है।

सीएम बघेल ने घोषनाएं

सीएम बघेल ने अपने दुर्ग दौरे पर कई महत्वपूण घोषनाएं की इसमें उन्होंने यहां पर 7 करोड़ की लागत बना है लिफ्ट इरिगेश सिस्टम लगाने की भी घोषणा की है। वहीं 2500 हेक्टयर कि सिंचाई परियोजना की भी सीएम बघेल ने शुरुआत की।

ज्वालेश्वर महदेव मंदरि में लगी भक्तों की भीड़

पेण्ड्रा। सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है। शिव मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा है। शिवजी के भक्त अमरकंटक से नर्मदा नदी का जल भरकर ला रहे हैं और यही शिवलिंग पर चढ़ा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर महदेव और अमरेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जा रहा है। वहीं जगह-जगह शिवालयों में आज भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है।

चिरमिरी में निकाली गई त्रिशूल यात्रा

चिरमिरी। सावन महीने के अंतिम सोमवार आज भव्य त्रिशूल यात्रा निकाली गई। भव्य त्रिशूल यात्रा चिरमिरी के काली मंदिर डोमनहिल से आरंभ होकर चिरमिरी शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए शिव मंदिर पंचवटी पहाड़ मंदिर पहुंची।

40 फुट के त्रिशूल की हुई स्थापना

जगह-जगह त्रिशूल यात्रा के दौरान श्रद्धालुओ के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सैकड़ो की संख्या में लोग इस त्रिशूल यात्रा में शामिल हुए। इस दौरा विशाल 40 फुट के त्रिशूल की स्थापना भी हुई। इसमें विधायक विनय जायसवाल व महापौर कंचन जायसवाल पूजा-अर्चना भी की । पंचवटी पहाड़ शिव मंदिर में 60 फिट की भगवान भेलेनाथ की प्रतिमा भी बनाई जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओ के साथ विधायक विनय जायसवाल व महापौर कंचन जायसवाल भी त्रिशूल यात्रा में हुए शामिल।

ये भी पढ़ें:

Mukesh Ambani: अब बेटा-बेटी निभाएंगे पिता अंबानी के कारोबार की बागडोर, जियो एयर फाइबर जल्द होगी लॉन्च

CG Election 2023: अकलतरा में SC समुदाय किंगमेकर, जानिए क्‍या हैं चुनावी समीक

B20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी नेआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक वैश्विक ढांचे का किया आह्वान

MP Orchha News: अयोध्या राम मंदिर के बाद अब मध्यप्रदेश में बनेगा रामराजा लोक, 4 सितंबर को CM करेंगे भूमिपूजन

Neeraj Chopra Gold Medalist: अपनी विनम्रता के लिए है मशहूर देश के सुनहरे नीरज, विश्व रिकॉर्ड को लेकर क्या कहा

Patan Chhattisgarh News, Village Kohi Swayambhu Shivling, Durg News, Sawan Month, CM Bhupesh Baghel, पाटन छत्तीसगढ़ न्यूज, ग्राम कोही स्वंयभू शिवलिंग, दुर्ग न्यूज, सावन माह, सीएम भूपेश बघेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article