कलयुगी हत्‍यारे बेटे: दुर्ग में दो भाइयों ने अपने पिता को मार डाला, मां की भी जमकर की पिटाई; सामने आई ये बड़ी वजह

CG Durg Father Murder: कलयुगी हत्‍यारे बेटे, दुर्ग में दो भाइयों ने अपने पिता को मार डाला, मां की भी जमकर की पिटाई; सामने आई ये बड़ी वजह

CG Durg Father Murder/ Police station utai

CG Durg Father Murder

CG Durg Father Murder: छत्‍तीसगढ़ में नशे के आदी कलयुगी दो नशेड़ी बेटों ने अपने दिव्‍यांग पिता की हत्‍या कर दी। इतना ही नहीं मां को भी जमकर पीटा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बेटों को अरेस्‍ट कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार दुर्ग (CG Durg Father Murder) जिले के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम परेवाडीह में शनिवार रात दो युवक शराब पीकर अपने घर पहुंचे। जहां घर में विवाद हो गया। इसके बाद नशेड़ी बेटों ने घटना को अंजाम दिया।

देर रात नशे में घर पहुंचे थे आरोपी

पुलिस के अनुसार उतई थाना (CG Durg Father Murder) इलाके के ग्राम परेवाडीह में शशि ठाकुर और दशरथ ठाकुर अपने दिव्यांग पिता भगवान सिंह ठाकुर और मां अंकलहिन बाई ठाकुर के एक ही घर में निवास करते हैं। दोनों शराब के आदी है। शनिवार की रात भी वह शराब पीकर घर पहुंचे। वे करीब रात 10 बजे घर में माता-पिता के साथ विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। अंकलहिन बाई ठाकुर दोनों की मां ने विच वचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने मां को ही पीट दिया।

बीच बचाव करने गए तो पिता को मार डाला

नशे में मारपीट करने वाले दोनों कलयुगी (CG Durg Father Murder) बेटों के बीच, बीच बचाव करने के लिए जब पिता गया तो उसे बेटों ने जमीन पर पटक दिया। दिव्‍यांग पिता के ऊपर चढ़कर बैठ, गए। दोनों तब तक नहीं उठे जब तक दिव्‍यांग पिता की मौत नहीं हो गई। मां ने जब पिता को बचाने का प्रयास किया तो बेटों ने उसे धक्‍का देकर भगा दिया।

ये खबर भी पढ़ें: बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस: मां-बेटी का दोनों भाई के साथ था अफेयर, युवती ने शादी के लिए मना किया तो कर दी हत्‍या

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया अरेस्‍ट

ग्राम परेवाडीह (CG Durg Father Murder) निवासी आरोपी शशि ठाकुर और दशरथ ठाकुर को अपने पिता की हत्‍या करने के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पिता की हत्‍या का केस दर्ज किया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

ट्रेन की चपेट में आने से दिव्‍यांग था पिता

मृतक भगवान सिंह (CG Durg Father Murder) कुछ साल पहले ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इससे उनके दोनों पैर कट गए थे। उसके बाद वह घर पर रहकर ही गुजर बसर कर रहे थे। जबकि मां घर का खर्च चलाने के लिए मजदूर करने जाती थी। बेटे शराब के आदी होने से काम नहीं करते थे। इससे आए दिन घर में झगड़ा होता रहता था।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में 7वीं के छात्र की हत्‍या: 2 छात्रों को पूछताछ के लिए कोरिया पटना पुलिस ने थाने बुलाया, एक ने लगाई फांसी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article