Durg CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फोरलेन सड़क पार कर रही नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष की बेटी को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. टक्कर से युवती सड़क पर गिरी और उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई. हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए लोगों की भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी.
बीजेपी पार्षद राम खिलावन वर्मा की बेटी थी युवती
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुरानी भिलाई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है. बताया गया कि युवती भिलाई चरोदा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी पार्षद राम खिलावन वर्मा की बेटी थी. हादसे के बाद लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी. हालंकि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि 20 साल की युवती मीनाक्षी वर्मा शुक्रवार को मेहंदी कोचिंग क्लास जाने के लिए घर से निकली थी. युवती बिजली कॉलोनी गेट से पहले फोरलेन पार कर रही थी, तभी बाइक ने उसे ठोकर मार दी.
भिलाई से कुम्हारी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार बाइक ने मारी ठोकर
सड़क पार करते समय भिलाई से कुम्हारी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मार दी. युवती की हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही जान चली गई. आरोपी बाइक चालक का नाम निखिल धीवर बताया गया है, आरोपी भिलाई-3 के शांति नगर का रहने वाला है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि आरोपी युवक रोड पर तेज रफ्तार में लहराते हुए बाइक चला रहा था. मृतक युवती के पिता राम खिलावन वर्मा दो बार के पार्षद हैं.
हादसे की जानकारी मिलते ही भिलाई चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे समेत कई पार्षद और जनप्रतिनिधि भी शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रह है.
यह भी पढ़ें: Shiva Sahu: छत्तीसगढ़ के महाठग शिवा साहू पर 4 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप, पिता किसान और बेटे के पास बेशुमार दौलत