INSERT किया कार्ड: तो ज्‍यादा नोट उगलने लगी ATM मशीन, मौके पर उमड़ा हुजूम, मशीन बंद कराने पहुंचे मैनेजर तो...!

Bhilai BOI ATM News: छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि भिलाई शहर के सुपेला थाना

Bhilai BOI ATM News

Bhilai BOI ATM News

Bhilai BOI ATM News: छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि भिलाई शहर के सुपेला थाना अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के एक एटीएम (ATM) से ज्‍यादा पैसे निकलने लगे।

ये घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। एक व्यक्ति 500 रुपए निकालने के लिए एटीएम (ATM) में गया, लेकिन मशीन ने 500 रुपये के चार नोट, यानी कुल 2000 रुपए उसे निकाल कर दे दिए।

publive-image

ATM में नहीं जाने दिया मैनेजर

ये जानकारी फैलते ही लोग बड़ी संख्या में एटीएम (ATM) से पैसे निकालने के लिए पहुंचने लगे। आपको बता दें कि देखते ही देखते आधे घंटे के अंदर लंबी लाइन लग गई। बगल के एक दुकानदार ने इस घटना की सूचना बैंक मैनेजर को दी, जिसने तुरंत सुपेला पुलिस को बुलाया।

जब बैंक मैनेजर एटीएम (ATM) को बंद करने पहुंचा, तो लोगों ने उनसे धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर भीड़ को हटाया और एटीएम (ATM) को बंद करवाया।

publive-image

यह भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ में ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत पर पत्थरबाजी: 3 कोच के फोड़े शीशे, पार्षद के भाई समेत 5 आरोपी अरेस्ट

ATM को किया सील

इस घटना के बाद रातों रात एटीएम (ATM) को सील कर दिया गया। बैंक मैनेजर ने एटीएम (ATM) संचालित करने वाली एजेंसी को तुरंत इसकी जानकारी दी। इसके बाद एजेंसी के इंजीनियर ने मौके पर आकर एटीएम (ATM) को सील किया। शनिवार सुबह से ही बैंक और एजेंसी के इंजीनियर एटीएम में आई तकनीकी खराबी को सुधारने का काम कर रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि एटीएम (ATM) में कितनी नकदी डाली गई थी और उसमें से लोगों ने कितनी राशि निकाली है।

publive-image

बैंक कर रहा सभी अकाउंट की जांच (Bhilai BOI ATM News)

बैंक के अधिकारी सुबह से सभी संबंधित बैंक अकाउंट की जांच में लगे हुए हैं। यह पता लगाने के लिए कि किस अकाउंट होल्‍डर ने रात में एटीएम (ATM) से कितने रुपए निकाले हैं। इसी के साथ निकाली गई राशि की एंट्री और एटीएम (ATM) रिकॉर्ड की डिटेल में जांच की जा रही है। इसके बाद सभी अकाउंट होल्डर्स को बुलाया जाएगा और उनकी जांच की जाएगी इससे सही जानकारी मिल सके।

पुलिस में दर्ज नहीं की शिकायत

आपको बता दें कि इतना सब हो जाने के बाद भी बैंक मैनेजर ने अभी तक सुपेला थाने में कोई लिखित रूप से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सुपेला पुलिस ने जानकारी दी है कि सूचना पाकर वो लोग मौके पर पहुंचे थे। शिकायत दर्ज होने के बाद वो मामले की जांच करेंगे।

यह भी पढ़ें- Eid-E-Milad-Un-Nabi Hairstyle 2024: इन हेयरस्टाइल्स से अपने लंबे बालों को करें स्टाइल, यहां से लें इंसपिरेशन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article