दुर्ग के कसेही गांव में बड़े नाले की पिचिंग का काम किया जा रहा है… जो कि अभी से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है… दरअसल, पाटन के कसेही गांव में 2 करोड़ से ज्यादा की लागत से… बड़े नाले के दोनों ओर पिचिंग वर्क चल रहा है… निर्माण एजेंसी का दावा है कि, अभी सिर्फ 45 फीसदी काम ही पूरा हुआ है… लेकिन लोगों का आरोप है कि, नाले के पिचिंग वर्क में घटिया सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है.. मटेरियल को देखकर ऐसा लग रहा है… जैसे रेत में सीमेंट की जगह मिट्टी मिला दी गई हो… जल संसाधन विभाग के अधिकारी इसमें कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं… और आंखे बंद करके बैठे हुए हैं… जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है…