Dunki Vs Salaar: 22 दिसंबर को नहीं होगा सालार-डंकी का क्लैश, किंग खान की फिल्म होगी पोस्टपोन

अपकमिंग फिल्म सालार औऱ डंकी के बीच होने वाले महामुकाबले को पोस्टपोन का साथ मिला है। जहां पर 22 दिसंबर को दोनों फिल्मों का क्लैश नहीं होगा।

Dunki Vs Salaar: 22 दिसंबर को नहीं होगा सालार-डंकी का क्लैश, किंग खान की फिल्म होगी पोस्टपोन

Dunki Vs Salaar: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच टक्कर पहले भी काफी देखी जा चुकी है तो वहीं पर अपकमिंग फिल्म सालार औऱ डंकी के बीच होने वाले महामुकाबले को पोस्टपोन का साथ मिला है। जहां पर 22 दिसंबर को दोनों फिल्मों का क्लैश नहीं होगा। दरअसल किंग खान की फिल्म को पोस्टपोन किया जा सकता है।

22 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी फिल्में

आपको बताते चलें, सालार और डंकी फिल्म आने वाले 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने X अकाउंट (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ऐसे बज है कि, शाह रुख खान (Shah Rukh Khan)की डंकी की रिलीज डेट पोस्टपोन हो सकती है।

Image

इस वजह से सालार पहले रिलीज हो जाएगी तो वहीं पर 'डंकी' की रिलीज डेट इस वजह से आगे बढ़ रही है, क्योंकि फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम में थोड़ी देरी हो रही है। फिल्म के पोस्टपोन को लेकर किसी प्रकार का अपडेट नहीं मिला है। साथ आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

जनवरी 2024 में रिलीज हो सकती है फिल्म

यहां पर खबरों की मानें, डंकी आने वाले साल 2024 में रिलीज होगी तो वहीं पर किंग खान के अपनोजिट पहली बार तापसी पन्नू नजर आएगी, इसके अलावा सालार फिल्म में प्रभास और श्रुति हासन की भूमिका नजर आएगी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील और लायका प्रोडक्शन काफी रिलेक्स महसूस कर सकता है।

ये भी पढ़ें

Israel Hamas War: सिर्फ करना चाहते है हमास आतंक का खात्मा, इजराइल ने गाजा सिटी को खाली करने के दिए आदेश

Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का साया, ग्रहण में भोजन है वर्जित, खीर कैसे बनेगी अमृत

MP Election 2023: मतदान पर ‘छठ पूजा’ का साया, प्रत्याशियों को चुनाव प्रभावित होने की आशंका, जानें पूरी खबर

Chhattisgarh Election 2023: 16 अक्टूबर को बीजेपी का मेगा शो, अमित शाह की मौजूदगी में रमन सिंह भरेंगे नामांकन

dunki vs salaar, dunki salaar clash, shah rukh khan movies, prabhas movies, dunki release date, salaar release date, dunki release date postpone, rajkumar hirani

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article