Dunki Teaser Out: किंग खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ फिल्म डंकी का टीजर, बॉक्स ऑफिस पर दिखी झलक

शाहरूख खान ( Shahrukh Khan) के बर्थडे पर आज फैंस को बड़ा गिफ्ट मिल गया है जहां पर डंकी की पहली झलक या ड्रॉप 1 रिलीज हो गया है।

Dunki Teaser Out: किंग खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ फिल्म डंकी का टीजर, बॉक्स ऑफिस पर दिखी झलक

Dunki Teaser Out: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ( Shahrukh Khan) के बर्थडे पर आज फैंस को बड़ा गिफ्ट मिल गया है जहां पर डंकी की पहली झलक या ड्रॉप 1 रिलीज हो गया है। इसमें एक्टर के साथ अपोजिट भूमिका में तापसी पन्नू नजर आएंगी।

जानिए कैसी है फिल्म

आपको इस फिल्म डंकी की बात की जाए तो, एक कॉमेडी ड्रामा है। कहानी 'डंकी फ्लाइट' नाम के अवैध इमिग्रेशन की टेक्निक पर बेस्ड है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनी Dunki में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा और बोमन ईरानी हैं। इनके अलावा धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी भी हैं। विक्की कौशल और काजोल का कैमियो और स्पेशल अपीयरेंस देखने के लिए मिल रहा है।

क्या है टीजर की कहानी

फिल्म के टीजर की शुरूआत में शाहरुख खान कुछ लोगों के साथ सफर में दिखाई देते है। इसके बाद एक आदमी लोगों पर गोली चला देता है। लेकिन टीजर में इसके बाद सब बदल जाता है। कहानी में कॉमेडी शुरू हो जाती है। फिल्म के किरदार लंदन जाने के लिए काफी मेहनत करते हैं।

टीजर में काफी मेजदार डायलॉग्स देखने को मिले है। फिल्म के टीजर के सामने आने के बाद शाहरुख खान के साथ-साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू की भी जमकर तारीफ हो रही है। इस टीचर के अंत में बताया है कि इसका दूसरा पार्ट आना अभी बाकी है। तो चलिए अब बिना देर किए देखते हैं शाहरुख खान, विक्की कौशल और तापसी पन्नू की फिल्म 'डंकी' का टीजर।

दो दिन रिलीज होगी फिल्म

यहां पर अपकमिंग फिल्म डंकी की बात की जाए इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, कश्मीर, लंदन बुडापेस्ट, जेद्दा और नेओम में हुई है तो वहीं पर इस फिल्म को सिंगर प्रीतम कंपोज किया है। ये फिल्म विदेश में 21 दिसंबर और इंडिया में 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।

इसके लिए आपको बताते चलें, फैन ने तकरीबन 17 आर्टिस्टों की लिस्ट शेयर की, उसके बावजूद एक दिग्गज एक्ट्रेस को इसमें शामिल करना भूल गए. ये कसर दूसरे फैन ने पूरी कर दी. फैन ने लिखा कि आप दिया मिर्जा को शामिल करना भूल गए. वो भी एक अहम चेहरा हैं. कुछ फैन्स ने भी टीजर के लिए अपनी बेताबी जाहिर की और लिखा कि पठान और जवान के बाद शाहरुख खान की अगली फिल्म का इंतजार है।

ये भी पढ़ें

Rama Ekadashi 2023: इस दिन है राम एकादशी, इन नियामों का रखें विशेष ध्‍यान,सभी मनोकामनाएं होगी पूरी

Telangana Election 2023: राहुल गांधी ने तेलंगाना में रैली को किया संबोधित, कही ये बड़ी बात

SA vs NZ: डिकॉक और डुसेन के शतक, दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत, जानें पूरी खबर

SA vs NZ: डिकॉक और डुसेन के शतक, दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत, जानें पूरी खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article