हाइलाइट्स
-
मौसेरे भाई के साथ दर्शन करने गई थी युवती
-
युवक ने मंदिर परिसर में दोनों को मारी गोली
-
पिस्टल वैध है या नहीं, जांच में जुटी है पुलिस
Indori Ek Tarfa Pyar: इंदौर शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को एक छात्र ने एकतरफा प्यार में लड़की और उसके दोस्त को साथ देखकर गोली मार दी।
इसके बाद खुद ने भी स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस (Indore Crime News) ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
मंदिर गए थे युवक-युवती को देख भड़का सनकी आशिक
एक तरफा प्यार में युवक युवती को मारी गोली, युवक ने खुद को भी किया शूट | Indore News
.#indore #crimenews #Indorepolice #gunfire #arihantcollege #indorenews #mpnews #MadhyaPradesh #shoot pic.twitter.com/t66dUsH5TI— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 4, 2024
बताया जा रहा है कि इंदौर के अरिहंत कॉलेज के पास युवक-युवती स्वामी नारायण मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। वहीं परिसर में ही घात लगाए बैठा सनकी आशिक (Indori Ek Tarfa Pyar) ने दोनों युवक-युवती को एक साथ देख लिया।
इससे वह भड़क गया। इसके बाद उनके बीच बहस भी हुई। इसके बाद आक्रोशित सनकी युवक ने दोनों लड़के-लड़की को गोली मार दी। घटना में दोनों लड़के-लड़की की मौत हो गई।
इसके बाद घबराया सनकी आशिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
दूर जाकर खुद को किया शूट
दोनों युवक-युवती को गोली मारने के बाद सनकी (Indori Ek Tarfa Pyar) युवक वहां से भागा और दूर जाकर उसने खूद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि इससे पहले वह घबराते हुए अरिहंत कॉलेज कैम्पस में पहुंचा और सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा। उसे लगा कि दो लोगों को गोली मारने के बाद खुद भी नहीं बच पाएगा।
इसी कारण से उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया।
मौसेरे भाई के साथ मंदिर गई थी युवती
पुलिस (Indore Crime News) से मिली जानकारी के अनुसार लड़की का नाम स्नेहा जाट निवासी जूनी इंदौर है। वह अपने आगर मालवा निवासी रिश्तेदार दीपक जाट के साथ मंदिर में दर्शन करने गई थी।
यहां स्नेहा को एकतरफा प्यार (Indori Ek Tarfa Pyar) करने वाला अभिषेक यादव निवासी सीहोर (रेहटी) हालमुकाम द्वारकापुरी-इंदौर भी आया। बताया जाता है कि तीनों ने मंदिर परिसर में उनका विवाद भी हुआ।
इसके बाद अभिषेक ने पिस्टल से दोनों पर मंदिर कैम्पस में फायर कर दिया। इससे स्नेहा और दीपक की घटनास्थल पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लड़की के साथ मंदिर में मौजूद लड़का उसका मौसेरा भाई था।
इंदौर में रहती थी स्नेहा
बताया जाता है कि स्नेहा इंदौर में ही रह रही थी। उसका भाई दीपक इंदौर में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था। वह इंदौर के ओरिएंटल कॉलेज का छात्र था।
इधर आरोपी मूल रूप से सीहोर जिले के रेहटी का रहने वाला था। वह किस कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।
बड़ा सवाल पिस्टल कहां से आई ?
लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस (Indore Crime News) लाइसेंसी हथियार जमा करा रही है। इधर युवक के पास पिस्टल कहां से आई ये बड़ा सवाल है। युवक ने दिनदहाड़े युवक-युवती पर गोली चलाई है।
ये भी इंदौर की सुरक्षा को लेकर सवाल है। पुलिस भी यह पता करने में जुटी है कि युवक के पास पिस्टल कहां से आई थी। ये पिस्टल अवैध थी या लाइसेंसी।