Kedarnath Dham: उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए।
पायलट की सूझबूझ से बची जान
बता दें कि क्रिस्टल एविएशन का हेलीकॉप्टर सेरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था। इस बीच अचानक हेलीकॉप्टर का रूडल खराब हो गया।
इस दौरान पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई। ये लैंडिग शुक्रवार सुबह 07:05 बजे की गई। इसका वीडियो भी सामने आया है।
हेलीकॉप्टर में सवार थे 6 यात्री
पायलट कल्पेश ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी 6 यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि यदि हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हेलिपैड से 100 मीटर आगे पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।
केदारनाथ में हो चुके कई हादसे
उत्तराखंड के केदारनाथ में पिछले 11 सालों में 10 हादसे हो चुके हैं।
केदार धाम में VIP दर्शन बंद
केदारनाथ में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यहां पर आए दिन हजार से ज्यादा लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन बंद कर दिए गए थे, लेकिन तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद मंदिर के गर्भगृह के दर्शन फिर से खोल दिए गए।
हालांकि, केदार धाम में अभी वीआईपी दर्शन बंद है।
ये भी पढ़ें…Remal Cyclone: बंगाल तक टकराएगा चक्रवाती तूफान रेमल! जानें किन राज्यों पर पड़ रहा इस भयंकर तूफान का असर?