भोपाल: त्योहारी सीजन को देखते हुए राजधानी भोपाल में दुकान खोलने के समय को बढ़ाने की मांग की गई है। अब जल्द ही त्योहारी सीजन को देखते हुए देर रात तक दुकान खोलने की अनुमति मिल सकती है। इसे लेकर प्रशासन स्तर पर जल्द ही निर्णय हो सकता है। दरअसल रक्षाबंधन समेत दूसरे त्योहार लॉकडाउन में बीत गए। व्यापारियों को इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा। इसलिए व्यापारी इसकी कुछ हद तक भरपाई करने के लिए नवरात्रि और दीपावली सीजन से आस लगाए बैठा है।
दरअसल, न्यू मार्केट व्यापारी संघ का प्रतिनिधि मंडल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं कलेक्टर अविनाश लवानिया से मिला था। संघ ने रात 10 बजे तक बाजार खुले रखने की अनुमति मांगी है। हालांकि फिलहाल इसमें 9 बजे तक की छूट मिलने के आसार हैं।
अभी सुबह 11 बजे से रात 8.30 तक है दुकान खुलने का समय
भोपाल के न्यू मार्केट और 10 नंबर दोनों ही मार्केट अब रात 8:30 बजे के बाद बंद हो रहे हैं। पहले यह दोनों मार्केट रात 10:30 बजे तक खुले रहते थे, लेकिन अब त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारी संघ ने दुकान खोलने के समय को बढ़ाने की मांग की है।