Advertisment

MP News: नहरों से पानी नहीं मिलने पर, किसानों ने 300 से अधिक ट्रैक्टरों से निकाली यात्रा

पेंच व्यपवर्तन परियोजना से किसानों को नहर के माध्यम से पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने बोवनी करने के बाद से ही नहरों से पानी की आस लगाए बैठे थे।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: नहरों से पानी नहीं मिलने पर, किसानों ने 300 से अधिक ट्रैक्टरों से निकाली यात्रा

सिवनी। पेंच व्यपवर्तन परियोजना से किसानों को नहर के माध्यम से पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने बोवनी करने के बाद से ही नहरों से पानी की आस लगाए बैठे थे। कई क्षेत्रों में नहरों का काम पूरा नहीं किया गया। इन हालातों में किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पूर्व में बंडोल क्षेत्र में किसानों ने बैठक लेकर भी इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की थी।

Advertisment

किसानों का कहना है कि नहरों की मांग लंबे समय से की जा रही है। किसान पानी की मांग कर रह हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो पा रही। वहीं किसानों की तरफ से सिंचाई के लिए लिफ्ट एरिगेशन सिस्टम की मांग की जा रही है।

नहीं सुधारी गई नहरें

कारीरात, सिमरिया, मरझोर क्षेत्र में नहर जर्जर हो चुकी है लेकिन अब तक इकसा सुधार भी नहीं हो पाया है। तीन साल पहले नहर का काम शुरु किया गया था लेकिन पहली बार पानी छोड़ने पर नहर क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि बाद में सुधार नहीं होने की स्थिति में कंपनी को विभाग ने टर्मिनेट कर दिया था।

से चल रहा काम

पेंच परियोजना के तहत सिवनी क्षेत्र में नहरों का काम धीमा चल रहा है। बंडोल, नरेला, नगझर और अन्य गांवों में नहर पूरी नहीं बन पाई है। कई इलाकों में तो अब खुदाई चल रही है। वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जिले के अधिकांश हिस्सों में नहर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।

Advertisment

लेकिन एक तरफ किसानों का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर से बोवनी भी कर दी थी ताकि उन्हें समय पर नहर से पानी की पूर्ति हो सके लेकिन हमें अब तक पानी नहीं मिल पा रहा है।

ये भी पढ़ें:

Zimbabwe Plane Crash: जिम्बाब्वे में भीषण विमान हादसा, भारतीय अरबपति खनन कारोबारी हरपाल रंधावा और उनके बेटे की गई जान

Baingan Ka Bharta Recipe: क्या आपने कभी दही डालकर बनाया है बैंगन का भरता, नहीं तो यहां है बनाने की विधि

Advertisment

Republic of Molossia: यहां खुद राष्ट्रपति कराते है घूमने आए पर्यटकों को देश की सैर, जानिए इसके बारे में

WhatsApp Accounts Ban: हो जाइए सावधान! Whatsapp ने बैन किए 74 लाख भारतीयों के अकाउंट, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

MP Elections 2023: ‘जब मैं नहीं रहूंगा तो बहुत याद आऊंगा, जानिए सीएम शिवराज क्यों हुए भावुक 

Advertisment
MP news मप्र न्यूज Seoni news सिवनी न्यूज Pench Diversion Project Tractor Rally Seoni ट्रैक्टर रैली सिवनी पेंच व्यपवर्तन परियोजना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें