Train Cancellation: देशभर में तेज बारिश ने हाहाकार मचाकर रखा है। महाराष्ट्र के मुंबई में कई इलाकों में जलभराव हो गया है। वहीं, यूपी, बिहार और झारखंड में बारिश, बाढ़ और बिजली गिरने से 56 लोगों की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने गुरुवार (11 जुलाई) को बिहार में भारी बारिश और बिजली गिरने का रेड अलर्ट जारी किया है।
देशभर में बारिश की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। दरअसल, कई राज्यों में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिस वजह से कई ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं। वहीं, कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे की ये ट्रेनें कैंसिल
उत्तर रेलवे ने भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कुछ ट्रेनें अस्थायी रूप से कैंसिल कर दी हैं। इस दौरान खटीमा-बनबसा, शाही-पीलीभीत, शाहगढ़-माला, और भोपतपुर-पीलीभीत स्टेशनों पर कुछ ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द रहेंगी।
05328 लाल कुआं-बरेली सिटी: ये ट्रेन 10 जुलाई, 12 जुलाई, 14 जुलाई और 16 जुलाई को रद्द रहेगी।
05327 बरेली सिटी-लाल कुआं: ये ट्रेन 11 जुलाई, 13 जुलाई और 15 जुलाई तक कैंसिल रहेगी।
05364 लाल कुआं-मुरादाबाद: ये ट्रेन 11 जुलाई, 13 जुलाई और 15 जुलाई को रद्द रहेगी।
05363 मुरादाबाद-लाल कुआं: ये ट्रेन 12 जुलाई, 14 जुलाई और 16 जुलाई को रद्द रहेगी।
05062/05061 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर: 11 जुलाई से अगली सूचना तक
10 जुलाई से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
05329/05330 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी
05385/05386 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी
05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी
05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी
05311/05312 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी
05391/05392 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत
05393/05394 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत
05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत
05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत
05417/05418 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत
05395/05396 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत
05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर
खबर अपडेट हो रही है…