Dubai Heavy Rainfall: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ज्यादातर रेगिस्तान वाले इलाके से घिरा हुआ है. लेकिन UAE में मंगलवार को हुई बारिश ने रेगिस्तान में भी बाढ़ ला दी है. वैसे तो दुबई दुनिया के बेहतरीन और रईस शहरों में शुमार है.
लेकिन मंगलवार की बारिश के कारन पूरे दुबई पानी-पानी नजर आ रहा है. इस भारी बारिश के कारण दुबई सहित (UAE uae weather dubai rain) के अन्य शहरों में रहने वाले लोगों का जन-जीवन प्रभावित हुआ है.
बारिश इतनी भीषण है कि हवाई अड्डे भी समुद्र की तरह नजर आ रहें हैं. एयरपोर्ट पर पानी भरने के कारण कई फ्लाइट्स कैंसिल हो गयीं हैं. साथ ही बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं. दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे वास्तव में बड़े समुद्र जैसा दिखने लगा है. सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं और घरों में भी पानी भर गया.
मंगलवार को एयरपोर्ट पर महज 12 घंटे में करीब 100 मिमी और 24 घंटे में कुल 160 मिमी बारिश हुई. आम तौर पर दुबई में पूरे साल में लगभग 88.9 मिमी बारिश होती है.
फ्लाईदुबई नामक सस्ती एयरलाइन ने खराब मौसम के कारण दुबई से रवाना होने वाली अपनी सभी उड़ानें बुधवार सुबह तक रोक दी हैं. दुबई, अबू धाबी और शारजाह सहित देश के कई हिस्सों के लिए मौसम की चेतावनी जारी की गई थी. दुबई में पुलिस ने भी लोगों को बाढ़ के कारण कुछ सड़कों से दूर रहने की चेतावनी दी है.
संयुक्त अरब अमीरात में सरकार ने कहा कि मंगलवार को हुई बारिश बहुत खास थी क्योंकि यह 1949 के बाद से अब तक मापी गई सबसे अधिक बारिश थी। इसका मतलब है कि डेटा एकत्र करना शुरू करने से पहले शायद इससे भी अधिक बारिश हुई थी।
कुछ लोग का मानना है कि इस सारी बारिश का कारण मनुष्य प्रकृति के साथ खिलवाड़ है. उनका कहना है कि दुबई और यूएई के अन्य हिस्सों में बारिश और बाढ़ देश में हो रही क्लाउड सीडिंग से जुड़ी है.