Dry-day in Bhopal : भोपाल में ड्राई-डे घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

भोपाल में ड्राई-डे घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, Thursday 26 January 2023 declared as dry day in Bhopal, collector issued order

Dry-day in Bhopal : भोपाल में ड्राई-डे घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

dry day in Bhopal भोपाल में कल गुरुवार को ड्राई-डे घोषित किया गया है। इस संबंध में भोपाल कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। यह ड्राई-डे 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के लिए मदिरा का क्रय-विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाए जाने के लिए घोषित किया गया है। Thursday

collector order जानकारी दी गई कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अविनाश लवानिया द्वारा मध्ययप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानों को बंद रखने एवं जिले में मदिरा का क्रय, विक्रय व परिवहन पूर्णत: बंद रखे जाने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। 26 January 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article