Drushyam 2: फिल्म का शानदार टीजर रिलीज, इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर मचाएगी धमाल..

Drushyam 2: फिल्म का शानदार टीजर रिलीज, इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर मचाएगी धमाल.. Drushyam 2: The film's great teaser release, will rock Amazon Prime Video on this day ..

Drushyam 2: फिल्म का शानदार टीजर रिलीज, इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर मचाएगी धमाल..

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को घोषणा की कि वेंकटेश दग्गुबाती अभिनीत फिल्म ''दृश्यम 2'' का 25 नवंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होगा। तेलुगु भाषा की यह थ्रिलर ड्रामा अभिनेता की 2014 में आई बहुचर्चित सुपरहिट ''दृश्यम 2'' की अगली कड़ी है और मोहनलाल अभिनीत मलयालम फिल्म ''दृश्यम 2'' का रीमेक है, जिसका फरवरी में अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर भी हुआ था। जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मीना, नदिया, नरेश, कृतिका, एस्तेर अनिल, संपत राज और पूर्णा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article