MP News: शिक्षा के मंदिर में शराबी शिक्षक, कपड़े उतारकर कुर्सी में बैठा, वीडियो वायरल

बच्चे देश के आने वाले भविष्य हैं। जिनकी नींव स्कूल से मजबूत होती है, और यह नींव एक शिक्षक ही डाल सकता है। शिक्षक का भविष्य ही अंधकार में

MP News: शिक्षा के मंदिर में शराबी शिक्षक, कपड़े उतारकर कुर्सी में बैठा, वीडियो वायरल

शहडोल। बच्चे देश के आने वाले भविष्य हैं। जिनकी नींव स्कूल से मजबूत होती है, और यह नींव एक शिक्षक ही डाल सकता है। लेकिन जब शिक्षक का भविष्य ही अंधकार में हो तो बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा। मामला शहडोल के जयसिंहनगर अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक स्कूल बाकीबरा का है। जहां पढ़ाने वाले एक शिक्षक का नशे में धुत वीडियो वायरल हुआ है।

शिक्षक ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। लड़खड़ाते कदमों के साथ वह स्कूल में अचेत अवस्था में कपड़े उतारकर पड़ा रहा। इस दौरान उनके इस करतूत को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की बंसल न्यूज पुष्टि नहीं करता है।

 शिक्षक का वीडियो वायरल

शिक्षक अमन सिह नशे में धुत्त होकर विद्यालय पहुचे जहां उन्हें इस हालत में देखर छात्र डर गए। शिक्षक अमन ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह ठीक से चल भी नही पा रहा थे। लड़खड़ाते कदमो के साथ वे विद्यालय पहुंचे जहां वह कुर्सी पर बेहोशी की हालत में कपड़े उतार कर अंडरवियर में बैठे थे। उनकी इस करतूत को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी अब यह घटना तेजी से वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें

Surrogacy Mother: इंडोनेशिया में किराए की कोख से बच्चा पैदा करना आसान नहीं, जानें विस्तार से

Ujjain Mahakal: भ्रमण पर निकले बाबा, महाकाल की दूसरी सवारी, चंद्रमोलेश्वर रूप में दिए दर्शन

Jio Recharge Plan: ये हैं जियो के सबसे सस्ते प्लान, अब इतने कम दाम पर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Make My Trip Foundation: मेकमाइट्रिप फाउंडेशन ने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड और हिमाचल को दी 5 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद, पढ़ें विस्तार से

Hareli Tihar festival: सीएम हाउस में दिखी छत्तीसगढ़ी सभ्यता की झलक, धूमधाम से मनाया हरेली त्योहार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article