मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शराबी की हरकत उसे ही भारी पड़ गई। वीडियो में देखें कैसे शराब के नशे में उसने सांड पर बैठकर सकी सवारी की। फिर किसी राह चलते आदमी ने उसकी पूछं पकड़ ली तो सांड गुस्से में आ गया और शराबी को नीचे गिरा दिया। फिर उसे मारने लगा गनीमत ये रही कि जान बच गई। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।