Mainpuri में एसपी कार्यालय में नशे में टल्ली होमगार्ड ने किया ड्रामा, खुद पर डाला पेट्रोल, Video
यूपी के मैनपुरी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है…जहां एक होमगार्ड जवान ने एसपी कार्यालय के बाहर नशे की हालत में खुद
को आग लगाने की कोशिश की। होमगार्ड जवान अजय पाल सिंह, जो थाना एलाऊ क्षेत्र का निवासी है, उसने ज्वलनशील पदार्थ से
आत्मदाह करने की कोशिश की… मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अजय नशे की हालत में एसपी कार्यालय पहुंचा और उसने खुद
को आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर उसे काबू में किया और अस्पताल ले जाया गया।
चिकित्सीय जांच में उसके शराब के प्रभाव में होने की पुष्टि हुई। सूत्रों के मुताबिक, अजय पाल सिंह उसके बेटे की गिरफ्तारी के चलते
परेशान था…एसपी (ग्रामीण) अरुण कुमार सिंह ने होमगार्ड जवान से बातचीत कर उसे सांत्वना दी और परामर्श दिया। पुलिस मामले की
गहन जांच कर रही है और कर्मियों की मानसिक स्वास्थ्य सहायता पर भी जोर दे रही है।