नशे के लिए पिया एल्कोहलयुक्त सीरप, तीन की मौत, पिछले दिनों एक ही परिवार के नौ लोगों ने तोड़ा था दम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पिछले दिनों कोरोना से बचाव के लिए सात लोगों ने एल्कोहलयुक्त सीरप पी लिया था। इस कारण उनकी मौत हो गई थी। अब रायपुर में भी तीन लोगों की एल्कोहलयुक्त सीरप पीने से मौत हो गई है। मृतकों में से दो सगे भाई हैं। मामला रायपुर के पास पंडरी के ताज इलाके का है। यहां हने वाले दलवीर और बलविंदर सिंह की बीते 6 मई को अचानक तबीयत बिगड़ी गई थी। इसके बाद दोनों को अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था।
यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। वहीं इसी क्षेत्र में मनीष वर्मा नाम के एक युवक की भी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस के पास मामले की जानकारी आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार तीनों ने नशे की लालच में एल्कोहल युक्त सीरप पी लिया था।
नशे के कारण हुई मौत…
इस कारण इनकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एल्कोहल युक्त सीरप पीने से एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक यहां एक परिवार के सभी 13 लोगों ने कोरोना से बचने के लिए एल्कोहल युक्त सीरप पी लिया था।
मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव कोरमी का था। यहां बीते बुधवार को कोरोना से बचने के लिए एक ही परिवार के 13 लोगों ने एल्कोहल युक्त सीरप पी लिया था। इसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई। सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जहां परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई थी।