Advertisment

Drugs Uses In India: नशे की चपेट में देश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चे , जानें क्या कहती है केंद्र सरकार की रिपोर्ट

author-image
Bansal News
Drugs Uses In India: नशे की चपेट में देश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चे , जानें क्या कहती है केंद्र सरकार की रिपोर्ट

Drugs Uses In India: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट पेश की है। सरकार ने कोर्ट के आदेश के बाद किए गए एक सर्वेक्षण के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में 10 से 17 साल की उम्र के 1.58 करोड़ बच्चे नशीले पदार्थों के आदी हैं। ये बच्चे और किशोर अल्कोहल, अफीम, कोकीन, भांग सहित कई तरह नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। सरकार ने कहा कि शराब भारतीयों द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला साइकोएक्टिव पदार्थ है, इसके बाद भांग और नशीली दवाएं हैं।

Advertisment

केंद्र सरकार का पक्ष रख रही अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने जस्टिस केएम जोसेफ औरवी नागरत्ना की पीठ को बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 14 दिसंबर, 2016 के फैसले में शीर्ष अदालत द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मादक पदार्थों के उपयोग पर एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करने के लिए अपनी तरह का पहला राष्ट्रीय सर्वेक्षण किया था। मंत्रालय ने 2018 के दौरानअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर (एनडीडीटीसी) के माध्यम से सर्वेक्षण किया।

16 करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं

आंकड़ों से पता चला है कि 16 करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं जिसमें 5.7 करोड़ से अधिक व्यक्ति हानिकारक शराब पीते हैं। 3.1 करोड़ व्यक्ति नशे के लिए भांग उत्पादों का उपयोग करते हैं। साथ ही लगभग 25 लाख लोग भांग की लत से पीड़ित हैं। 2.26 करोड़ लोग नशीली दवाओं का उपयोग करते हैं।
77 लाख व्यक्तियों को नशीली दवाओं के सेवन से होने वाली समस्याओं से मदद की जरूरत है ।

सर्वे के मुताबिक, शराब भारतीयों द्वारा उपयोग किया जाने वाला सबसे आम नशीला पदार्थ है । राष्ट्रीय स्तर पर 10 से 75 वर्ष की आयु के बीच की लगभग 14.6 प्रतिशत जनसंख्या शराब का पुरुष ज्यादा करते हैं शराब का सेवन। इस मामले में छग, त्रिपुरा, पंजाब में ज्यादा आगे है।

Advertisment

1.6% महिलाएं करती हैं नशा

केंद्र सरकार ने बताया कि 1.6 फीसदी महिलाएं नशा करती है। इसमें यह भी कहा गया है कि देश में शराब पीने वाली महिलाओं (1.6 प्रतिशत) की तुलना में पुरुषों (27.3 प्रतिशत) में शराब का उपयोग काफी ज्यादा होता है।

supreme court drug addiction facts and statistics in india drug addiction in india drug addiction report drug connection in ssr case drug connection india drug connection of bollywood Govt tells sc having a drug addict child substances why children drug addict
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें