Drug Trafficking: भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

Drug Trafficking: भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार Drug Trafficking: Huge amount of narcotics recovered, three including a woman arrested

Drug Case: अमेरिकी नौसेना ने समुद्र में जलते जहाज से हेरोइन की जब्त, कीमत 40 लाख डॉलर

Thane Drug Trafficking। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो पुरुषों तथा एक महिला को गिरफ्तार किया और उनके पास से 4.65 लाख रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार ने रविवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस की मादक पदार्थ रोधी शाखा ने शिल-डायघर इलाके में शुक्रवार को एक योजना बनायी तथा तीन लोगों को वहां पहुंचने पर पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 17 ग्राम मेफेड्रोन पाउडर और 170 ग्राम किटामिन जब्त किया, जिनकी कीमत 4,65,300 रुपये है। आरोपियों की पहचान साजिद अली मनियार, नियाज खान और शगुफ्ता शेख के रूप में की गयी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्हें कहां से मादक पदार्थ मिले और वे किसे इन्हें बेचना चाहते थे। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्हें शनिवार को एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article