Drug Case: ट्रैक्टर-ट्रेलर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद, चालक भी गिरफ्तार

Drug Case: ट्रैक्टर-ट्रेलर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद, चालक भी गिरफ्तार Drug Case: Huge amount of drugs recovered from tractor-trailer, driver also arrested

Drug Case: अमेरिकी नौसेना ने समुद्र में जलते जहाज से हेरोइन की जब्त, कीमत 40 लाख डॉलर

सैन डिएगो। मैक्सिको के एक ट्रैक्टर-ट्रेलर चालक को अमेरिका में मादक पदार्थ की तस्करी करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह भारी मात्रा में मादक पदार्थ मेथामफेटामाइन और फेंटेनाइल की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।

अमेरिका के अर्टानी कार्यालय के एक बयान के अनुसार, 17,500 पाउंड (7,930 किलोग्राम) से अधिक मेथामफेटामाइन और 389 पाउंड (176 किलोग्राम) फेंटेनाइल गत बृहस्पतिवार को सैन डिएगो के ओटा मिसा पोर्ट ऑफ एंट्री पर एक ट्रैक्टर-ट्रेलर से बरामद हुए। बयान में कहा गया कि 2020 और 2021 में इतनी अधिक मात्रा में कभी मादक पदार्थ बरामद नहीं हुए। ‘एक्स-रे’ मशीन और श्वान दस्ते की मदद से वाहन में मादक पदार्थ होने का पता लगाया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article