मंदसौर जिले के किसान ड्रोन तकनीक का इस्तमाल कर समय और पैसों की बचत कर रहे हैं…. गरोठ के हतई गांव में किसान सुखदेव पाटीदार के खेत पर नई तकनीक ड्रोन से दवाई का छिड़काव कर खेती के काम का आसानी से कर पा रहे हैं…इससे समय और पैसों दोनों की बचत हो रही है साथ ही कीटनाशक के हानिकारक असर से भी बचा जा रहा है…।