नयी दिल्ली। Drone New Rules केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) ने मंगलवार को आईओटेक वर्ल्ड एविगेशन को नए ड्रोन नियमों के तहत ‘फर्स्ट टाइप’ (टीसी) प्रमाणपत्र प्रदान किया। नए ड्रोन नियम पिछले साल 25 अगस्त को जारी किए गए थे।
जानें क्या किया ट्वीट
नगर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘ड्रोन नियम 2021 के तहत, भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) या एक अधिकृत परीक्षण इकाई की सिफारिश पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) विशिष्ट प्रकार की मानव रहित विमान प्रणाली (ड्रोन) के लिए प्रमाणपत्र जारी करता है।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज आईओटेक वर्ल्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और सह-संस्थापक अनूप उपाध्याय को ड्रोन नियम, 2021 के तहत ‘फर्स्ट टाइप’ प्रमाणपत्र प्रदान किया।’’
आज @MoCA_GoI , @DGCAIndia , @AAI_Official , क्यूसीआई आदि के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में IoTechWorld Avigation के निदेशक और सह-संस्थापक श्री अनूप उपाध्याय को ड्रोन नियम, 2021 के तहत पहला टाइप सर्टिफिकेट (टीसी) प्रदान किया। ड्रोन क्षेत्र में यह एक नए युग की शुरुआत है।
1/2 pic.twitter.com/u3CPT4S4Zk— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 14, 2022