Bhopal DRM Tiraha Road: भोपाल की DRM तिराहा रोड जल्द ही खुलने वाली है। DRF ऑफिस के पास दूसरा स्टील ब्रिज भी पिलर पर रख दिया गया है। इसका वजन 200 टन है और ये 48 मीटर लंबा है। इसके नीचे से गाड़ियां और ऊपर से मेट्रो चलेगी। पहला मेट्रो ब्रिज सितंबर में रेलवे ट्रैक के ऊपर रखा जा चुका है। DRM तिराहा रोड खुलने से करीब 3 लाख लोगों को रूट डायवर्जन से राहत मिलेगी।
8 महीनों से बंद है DRM तिराहा रोड
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास हबीबगंज नाके से DRM स्टेशन के बीच 2 स्टील ब्रिज पर मेट्रो चलेगी। इसके लिए पिछले 8 महीनों से निर्माण कार्य चल रहा था और DRM तिराहा रोड बंद था। आपको बता दें कि 4 सितंबर को 3 घंटे में रेलवे ट्रैक पर पिलर के ऊपर 65 मीटर लंबा और 400 टन वजनी स्टील ब्रिज रखा गया था। अब दूसरे ब्रिज को भी रख दिया गया है।
जल्द खुलेगा DRM तिराहा रोड
स्टील ब्रिज के ऊपर कुछ काम बचा हुआ है, लेकिन नीचे के काम हो गए हैं। अब सड़क और तिराहे का निर्माण शुरू कर दिया गया है। एक तरफ बड़ा नाला बन रहा है। मेट्रो कॉर्पोरेशन के अफसरों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ये काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद DRM तिराहा रोड खोल दिया जाएगा।
लोगों को लगाना पड़ता है 7 किलोमीटर का चक्कर
DRM तिराहा रोड बंद होने से रूट डायवर्ट किया गया है। करीब 3 लाख लोगों को 7 किलोमीटर का एक्स्ट्रा चक्कर लगाना पड़ता है। DRM तिराहे की सड़क ISBT से वीर सावरकर ब्रिज के नीचे से होते हुए नर्मदापुरम रोड को जोड़ती है। ट्रैफिक का पूरा दबाव सावरकर सेतु से लेकर बोर्ड ऑफिस चौराहे तक बढ़ गया है।
साकेत नगर और शक्ति नगर की सड़कों पर भी ट्रैफिक
रूट डायवर्जन की वजह से साकेत नगर और शक्ति नगर की अंदर की सड़कों पर ट्रैफिक होता है। RRL तिराहे और ISBT की ओर से आने-जाने वाले लोग इन्हीं रास्तों से जाते हैं। इससे ISBT से नर्मदापुरम रोड की तरफ जाने वालों को 5 से 7 किलोमीटर का एक्स्ट्रा चक्कर लगाना पड़ रहा है। हबीबगंज नाके के पास की दुकानें भी 8 महीने से बंद हैं। उनका कारोबार चौपट हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें: पीएम मोदी का बड़ा बयान: हटाए जाएंगे आलसी और भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी, पहचान करके जबरदस्ती किया जाएगा रिटायर
DRM तिराहा रोड से करीब 3 लाख लोगों को मिलेगी राहत
DRM तिराहा रोड खुलने से करीब 3 लाख लोगों को रूट डायवर्जन से राहत मिलेगी। उन्हें 5-7 किलोमीटर का एक्स्ट्रा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। नर्मदापुरम रोड की कॉलोनी, BDA, अवधपुरी, एम्स, अलकापुरी, साकेत नगर और अमरावतखुर्द समेत कई कॉलोनी के लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करेंगे। DRM तिराहा रोड खुलने से उन्हें सीधा फायदा होगा।
( सभी तस्वीरें मोहम्मद औसाफ ने कैमरे में कैद कीं )
ये खबर भी पढ़ें: पीएम इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, टॉप कंपनियों में काम का मौका, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए, आवेदन शुरू