Driving Licence Updae : ड्रायविंग लायसेंस बनवाने की राह हुई मुश्किल, अब शहर में नहीं बनेंगे लायसेंस !

Driving Licence Updae : ड्रायविंग लायसेंस बनवाने की राह हुई मुश्किल, अब शहर में नहीं बनेंगे लायसेंग! driving-license-updae-the-road-to-getting-a-driving-license-has-become-difficult-now-licenses-will-not-be-made-in-the-city

Driving Licence Updae : ड्रायविंग लायसेंस बनवाने की राह हुई मुश्किल, अब शहर में नहीं बनेंगे लायसेंस !

भोपाल। अगर आप भी ड्राइविंग लायसेंस Driving Licence Updae बनावाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल शहर के आरटीओ आफिस को कोकता ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित नए परिवहन विभाग में शिफ्ट कर दिया गया है। अगर आप भी लायसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भी शहर से बाहर जाना पड़ेगा। जिसके चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के अचानक कार्यालय को ट्रांसफर कर दिया गया। साथ ही मानसरोवर स्थित कार्यालय पर नोटिस ​चस्पा कर नए कार्यालय की जानकारी लोगों को दी गई।

लंबे समय से चल रहा था काम —
परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा लाइसेंस शाखा को शिफ्ट कर दिया गया है। इसके लिए सात नंबर स्थित मान सरोवर कॉप्लेक्स के पास स्थित आरटीओ भवन की लाइसेंस शाखा पर इससे संबंधित जानकारी भी अपलोड कर दी गई है। जिसके माध्यम से यह जानकारी दी गई कि 21 दिसंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कोेकता स्थिति ट्रांसपोर्ट नगर के नए आरटीओ भवन पर बनाए जाएंगे।

लोग होते रहे परेशान —
बिना जानकारी के किए गए अचानक इस बदलाव से लोगोें को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिन लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सोमवार का समय लिया था उन्हें फिर से टाइम बदलवाना पड़ा। यदि पहले से जानकारी दी गई होती तो लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। जानकारी के मुताबिक आज यानि सोमवार के दिन केवल उसकी टेस्टिंग की जाएगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न आने की कंडीशन में मंगलवार यानि 21 दिसंबर से ड्राइविंग लाइसेंस नए भवन में बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। पिछले करीब 4 सालों से आरटीओ की शिफि्टग नहीं हो पा रही थी। मौजूदा कार्यालय में स्पेस कम होने के चलते कई प्रकार की परेशानियां आ रही थीं। जिसके चलते इसे शिफ्ट किया गया। आगे संभावना जताई जा रही है कि आने वाले नए साल में फिटनेस, पंजीयन सहित अन्य शाखाएं भी ​स्थानांतरिक की जा सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article