इंदौर। मध्यप्रदेश के हजारों वाहन चालकों को अपने पक्के ड्राइविंग लायसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए परिवहन विभाग के दफ्तर के चक्कर काटने से जल्द ही मुक्ति मिल सकती है। विभाग इस काम को अपनी ऑनलाइन सुविधाओं की फेहरिस्त में शामिल करने की तैयारी में जुटा है। राज्य के परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के मुताबिक विभाग जल्द ही पक्के ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के साथ ही इसकी नकल प्रदान करने और इसमें धारक का पता बदलने की ऑनलाइन सुविधा शुरू करेने वाला है। इस सुविधा को शुरू करने से पहले राज्य के लाइसेंसधारी वाहन चालकों की तमाम जानकारी संकलित की जा रही है और यह प्रक्रिया पखवाड़े भर में पूरी होने की उम्मीद है।
मिली थी यह सुविधा
बता दें कि परिवहन विभाग ने राज्य में लर्निंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन सुविधा अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू की थी और इसके जरिये अब तक 67,000 लोग घर बैठे परीक्षा उत्तीर्ण कर लर्निंग लाइसेंस बनवा चुके हैं। विभाग के मुताबित राज्य में हर साल करीब 10 लाख युवाओं को ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे।परिवहन विभाग ने सूबे में सड़क हादसों और इनमें होने वाली जनहानि रोकने के लिए ‘विजन जीरो’ अभियान शुरू किया है और इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), लोक निर्माण विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य सरकारी महकमों की भी मदद ली जाएगी। परिवहन आयुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत राज्य भर में सड़कों के ऑडिट के जरिये उन स्थानों की पहचान की जाएगी जहां हादसे अधिक होते हैं और संबंधित मार्गों की इंजीनियरिंग में सुधार किया जाएगा।